Hindi News

indianarrative

वाहन चलाने से पहले हो जाए सावधान, वरना 20000 रुपए से ज्यादा का कटेगा ट्रैफिक चालान

वाहन चलाने से पहले हो जाए सावधान

भारत सरकार ट्रैफिक नियमों को लेकर पिछले कुछ समय से काफी सख्त है और इसके तहत अब इसमें और भी कड़ाई कर दी गई है। अब पहले जैसा नहीं रह गया कि नियमों को तोड़कर आप भाग जाएंगे या फिर बच जाएंगे। क्योंकि, ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश तो है ही साथ ही जगह-जगह पर कैमरे भी लगा दिए गए हैं। जिससे नियम तोड़ते ही चालान अपने आप आपके घर आ जाएगा। यहां तक की सरकार ने जुर्माने का रेट इतना बढ़ा दिया है कि लोग अब नियम तोड़ने से पहले एक बार जरूर सोच लेते हैं। अब वाहन चलाने से पहले आपको पहले से भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है वरना आपका 20 हजार रुपए से भी ज्यादा का मोटा चालान आ सकता है।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने 20000 रुपए से ज्यादा चालान कटने को लेकर बड़ी खबर दी है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहन में ओवरलोडिंग करने पर आपको 20000 रुपए का भारी भरकम जुर्मना भुगतना पड़ सकता है। इसके अलावा ऐसा करने पर प्रति टन 2000 रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा। ऐसा कनरे पर पहले भी कई हजार के चालान काटा जा चुका है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि, आप ट्रैफिक नियमों का पालन कर ही अपने वाहन को चलाए। वरना भारी-भरकम चालान इस महंगाई में आपका बजट बिगाड़ सकता है।

चालान पता करने के लिए आप https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट जा सकते हैं। यहां पर चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें। आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा। वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें। मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और 'गेट डिटेल' पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका चालान स्टेटस सामने आ जाएगा। इसके साथ ही आप ऑनलाइन चालान का भी भुगतान कर सकते हैं।