Hindi News

indianarrative

'रेनबो' हुआ नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन, ट्रांसजेंडर करेंगे संचालन

'रेनबो' हुआ नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन, ट्रांसजेंडर करेंगे संचालन

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का संचालन अब ट्रांसजेंडर समुदाय से कराने का फैसला किया है। ये मेट्रो स्टेशन अब 'रेनबो स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा। इस स्टेशन पर टिकट काउंटर से लेकर हाउस कीपिंग तक की सारी जिम्मेदारी इस समुदाय के लोगों को दी गई है।

टिकट काउंटर और रिसेप्शन का कामकाज अब दिल्ली निवासी माही गुप्ता ने संभाला है। दरअसल, ये कदम ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उठाया गया है। वहीं मंगलवार को सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया गया। जिले के सांसद महेश शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। साथ ही नोएडा के विधायक पंकज सिंह और एमडी रितु माहेश्वरी इस मौके पर उपस्थित रहे।

एनएमआरसी की इस पहल की खूब चर्चा भी हो रही है। एएमआरसी का कहना है कि ट्रांसजेंडर को भी मुख्यधारा में जोड़ने के लिए इस तरह की पहल की जरूरत है।

बसेरा समाजिक संस्थान की तरफ से दो ट्रांसजेंडर की भर्ती की गई है। इस संस्थान की प्रोग्राम मैनेजर रिजवान अंसारी उर्फ रामकली ने आईएएनएस को बताया, "हमारी तरफ से माही गुप्ता और सूरज (काजल) की भर्ती हुई है। इस पहल को लेकर हम बहुत खुश हैं। हम ऋतु माहेश्वरी जी का धन्यवाद करते हैं। वहीं उनके द्वारा भी हम लोगों को धन्यवाद दिया गया है और उन्होंने कहा है कि हम आगे भी इसी तरह से भर्ती करते रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "यूपी में इस तरह का कदम उठाना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि यहां उठाया गया इस पहल की गूंज दूर तक जाएगी। बहुत सारे लोगों ने आज मुझे फोन किया और बोला है कि हमारी भी इस तरह की नौकरी लगवाएं।".