Hindi News

indianarrative

Tuesday Tips: मंगलवार को करें अचूक उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, प्रॉपर्टी भी होगी दोगुनी

photo courtesy google

मंगलवार का दिन सबसे उत्तम दिन है। इस दिन मंगल देव, हनुमानजी और गणेश जी की कृपा भक्तों पर जमकर बरसती है। कहा जाता है कि मंगलवार को व्रत करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन को भगवन हनुमान का दिन कहा जाता है। इस दिन किया गया व्रत, दान हजार गुना फल देता है। इसलिए, इस दिन को व्यर्थ न जानें दे। आज हम आपको कई ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें आप मंगलवार के दिन करो तो हर समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इन उपायों का लाल किताब में भी वर्णन किया गया है।

मंगलवार के उपाय-

सुबह लाल गाय को रोटी खिलाएं. हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाएं।

लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाएं। मनोकामना पूर्ण होगी।

किसी देवी मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करें। लगातार पांच मंगलवार तक ऐसा करें। धन की कमी दूर होगी।

पांच लाल फूल मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में ढंककर रख दें। पूरे सप्‍ताह इसे छुए नहीं। अगले मंगलवार सारा गेहूं छत पर फैला दें। फूल को घर के मंदिर में रख दें।

मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है- तांबा, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, मसूर की दाल, लाल कनेर का फूल, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा।

हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं। गुड़ को बाद में गाय को खिला दें।

हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाएं। इस दीपक में चमेली का तेल होना चाहिए।

हनुमान जी को लाल रंग का रुमाल चढ़ाएं। प्रसाद की तरह इस रुमाल को अपने साथ हमेशा रखें, लेकिन इस्तेमाल ना करें। केवल अपने साथ रखें।

मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटें। किसी गरीब को चाय पिला दें, भोजन करा दें।