भारतीय बाजरों में टीवीएस मोटर (TVS Motor) का काफी दबदबा है। कंपनी की एक से एक बढ़कर बाइक मार्केट में उपलब्ध हैं। टीवीएस की स्पोर्ट बाइक अपाचे मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है। अब अपाचे RR 310 का अपडेटेड वर्जन भारत में आ गया है। आईए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर इसमें क्या क्या हुआ है बदलाव।
टीवीएस मोटर ने पहले ही अपाचे आरआर 310 की बुकिंग शुरू कर दी थी। इसके फ्रंट और रियर सस्पेंशन में बदलाव किया गया है। अब इसमें फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है जो आगे और पीछे दोनों के लिए है। साथ ही राइडर प्री लोड को भी अपने अनुसार एडजस्ट कर सकता है। 2021 अपाचे RR 310 कंपनी की तरफ से पहला ऐसा टीवीएस प्रोडक्ट है जो नई पर्सनलाइजेशन और कस्टमाइजेशन प्लेटफॉर्म TVS बिल्ट टू ऑर्डर के रूप में आता है।
टीवीएस यहां रेस रेप्लिका ग्राफिक्स की भी पेशकश कर रहा है जिसमें एलॉय व्हील कलर ऑप्शन और पर्सनलाइज्ड रेस नंबर मिलता है। इसके बाइक में डे ट्रिप मीटर, डायनमिक रेव लिमिटे इंडिकेटर और ओवरस्पीड इंडिकेटर दिया गया है। बाइक में 310cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो BMW G310R के इंजन पर आधारित है।
अपाचे RR 310 के अपडेटेड वर्जन में थ्रॉटल बाय वायर टेक्नोलॉजी, चार डेडिकेटेड राइडिंग मोड्स, मिशेलिन रोड 5 टायर, नया टीएफटी स्क्रीन दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके कीमत की बात करें तो इंडिया में इसकी 2.60 लाख रुपए शुरुआती कीमत रखी गई है।