भारतीय बाजार में मोटरसाइकिलों की अलग मार्केट है, इस वक्त घरेलू बाजार में एक से बढ़कर एक बाइकें उपलब्ध हैं। जिसमें से की टीवीएस मोटर की भी बाइकों का भारतीय बाजार में अच्छा खासा पैठ है। कंपनी ने ग्रहाकों के लिए एक और बाइक को बाजार में उतार दी है।
टीवीएस मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी 125 सीसी सेगमेंट में राइडर स्पोर्ट कम्यूटर (TVS Raider 125Sports Commuter) बाइक लॉन्च की है। कंपनी का कहना है कि, उसके लगभग 39 प्रतिशत ग्राहक ने केवल भारत में बल्कि ग्लोबर लेवल पर भी सभी क्षेत्रों में युवा खरीदार हैं। नई राइडर एक नए ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसे भारत, सार्क देशों और यहां तक कि लैटिन अमेरिकी बाजारों में भी उतारा जाएगा।
बाइक में अच्छी तरह से स्टाइल की गई एलईडी टेललाइट्स और 17-इंच के अलॉय व्हील हैं। इसके साथ ही ग्राहकों के पास तीन कलर ऑप्शन होगा पीला, लाल और काला। यह पूरी तरह से डिजिटल कंसोल के साथ आती है जिसमें तीन ट्रिप मीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटक, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर इंडिकेटर, गियर-शिफ्ट इंडिकेटर और एवरेज स्पीड रिकॉर्डर सहित कई तरह की जानकारी होगी। बाइक को सेफ्टी फीचर के रूप में साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच भी दिया गया है।
इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक सेट-अब दिया गया है। बेस वेरिएंट में केवल दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक स्टैंडर्ड के रूप में कॉम्बी ब्रेकिंग के साथ आती है। इसके कीमत की बात करें तो, नए टीवीएस राइडर 125 की कीमत 77,500 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है।