टीवीएस मोटर्स इंडिया के ग्राहकों के लिए कंपनी शानदार ऑफर लेकर आई है। पॉप्युलर जुपिटर स्कूटर को अब आप सिर्फ 2,222 रुपये की ईएमआई पर आपने घर लेकर आ सकते है। दरअसल, इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी। कंपनी ने कहा- जुपिटर स्कूटर न्यूनतम डाउन पेमेंट और आसान किस्तों में उपलब्ध है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको महज 10,999 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा। इसके अलावा आप हर महीने महज 2,222 रुपये ईएमआई का भी चुनाव कर सकते हैं।
इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 65,673 रुपये है। स्कूटर में डिस्क ब्रेक और नई आई-ट्चस्टार्ट तकनीक इस्तेमाल की है। इससे पहले टीवीएस जुपिटर में कंपनी साइलेंट स्टार्ट फीचर का यूज करती थी।ष इसके साथ ही टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने इंटेलिगो तकनीक का यूज किया है, जो इस स्कूटर की फ्यूल इफिशिएंसी को और बेहतर बनाती है। कंपनी का दावा है कि टीवीएस जुपिटर जेडएक्स दूसरी स्कूटी के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी।
इसमें टीवीएस जुपिटर में दो राइडिंग मोड्स भी दिए गए है, जिसमें इको और पावर मोड शामिल है। इसके फ्रंट में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 130 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने 6 लीटर कि क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया है। कंपनी का दावा है कि टीवीएस का ये स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर कि माइलेज देता है। इंजन की बात करें तो इसमें 4 स्ट्रोक वाला सीवीटीआई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित 109सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो की सिंगल सिलेंडर इंजन है।