उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (यूबीएसई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए है। कोरोना महामारी के कारण इस साल राज्य में दसवीं और बारहवीं क्लास की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। 10वीं परीक्षाओं के लिए 1.48 लाख और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 1.24 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिनका रिजल्ट अब जारी हो चुका है। राज्य में 10th में 99.09% और 12th में 99.56% छात्र पास हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं का परिणाम 99.56% पास प्रतिशत दर्ज किया है। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को 99.71 के पास प्रतिशत के साथ पछाड़ दिया। लड़कों ने 99.04% पास प्रतिशत दर्ज किया। 10वीं में पास पर्सेंटेज 99.09% रहा। इसमें लड़कों ने 99.30 के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कियां 98.86% प्रतिशत पास हुईं। जो छात्र अपने परिणामों से खुश नहीं हैं, उन्हें फिर से लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा महामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद आयोजित की जाएगी। तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
मैसेज के जरिए मोबाइल पर पाएं रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट मैसेज के जरिए मोबाइल पर पा सकते है। इसके लिए छात्र अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेज दें। जिसके बाद आपका रिजल्ट मोबाइल पर मैसेज के जरिए आ जाएगा।
ऐसे चेक करें
यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
12वीं या 10वीं का परिणाम देखने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें।
जरुरी विवरण को फिल करे और सबमिट पर क्लिक करें।
परिणाम पीडीएफ के जरिए खुल जाएगा। यहां आप इसे डाउनलोड करें सकते है।