Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: फिटनेस लवर्स वालों के लिए इस विभाग में निकली वैकेंसी, 12वीं पास वाले भी कर सकते है अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

courtesy google

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका हैं। वन विभाग ने 894 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने आवेदन मांगें हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि इन पदों के लिए 12वीं पास वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर हैं।

 

शारीरिक रुप से फिट होना जरुरी

पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 163 सेमी होनी चाहिए।

महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 150 सेमी होनी चाहिए।

 

कैसे होगा सलेक्शन

आवेदकों को लिखित परीक्षा देने के साथ-साथ फिटनेस की भी जांच होगी। लिखित परीक्षा में 100 अंकों की मल्टीपल च्वॉइस क्वीश्चन के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा को पूरा करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। एग्जाम में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अधययन से संबंधित विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

 

एप्लीफिकेशन फीस

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन के लिए भरने होंगे।

एससी व एसटी को आवेदन शुल्क पर छूट प्रदान की गई है। इन दोनों कैटगरी के लोगों को 150 रुपये फीस भरना होगा।

 

शैक्षिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय बारहवीं की परीक्षा पास होने वाला उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकता है।