उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यूपी बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला ले सकता है। इसके लिए यूपी बोर्ड ने सभी जिलों के कोर्डिनेटर्स को दसवीं कक्षा के छमाही और प्री बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है। बोर्ड ने साफ कहा है कि सारे स्कूल दसवीं कक्षा के छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को तय सीमा तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करे।
हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने संबंधी कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी सिर्फ दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 अब तक नहीं हो सकी है। आमतौर पर ये परीक्षाएं फरवरी और मार्च में हो जाती हैं लेकिन, पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और फिर कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षाओं को दो बार घोषित करके स्थगित करना पड़ा।
सीबीएसई ने अप्रैल में ही निर्णय लिया था कि वो हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करेगा, जबकि इंटर के संबंध में अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। आपको बता दें कि फरवरी में प्रीबोर्ड की परीक्षाएं प्रदेश भर में कराई गई थीं। साथ ही हाईस्कूल में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 29.94 लाख है। हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक और 13,20,290 बालिकायें पंजीकृत हैं। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा कोरोना महामारी और पंचायत चुनाव के चलते देर हो गई है। बीते वर्ष 2020 में परीक्षाएं 18 फरवरी से ही शुरू हो गई थीं। माना जा रहा है कि शासन स्तर पर होने वाली बैठक में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने पर मुहर लग सकती है।