Hindi News

indianarrative

यूपी पुलिस भर्ती 2021 : कोरोना की वजह से आगे बढ़ाई गई आवेदन करने की तारीख, उम्मीदवार इतमीनान से करें अप्लाई

photo courtesy the economic times

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 22 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। यूपी पुलिस ने हाल ही में पुरुषों और महिलाओं के लिए सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस और पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर अधिकारी द्वितीय अधिकारी परीक्षा 2020-21 के लिए आवेदन मांगे थे। अब इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 मई कर दिया गया है।

ये फैसला देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। यूपी पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, जो आवेदन करने के लिए जरुरी है। इसलिए परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस तारीख को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

इस परीक्षा का आयोजन एसआई के 9534 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद भरे जाने हैं। आपको बता दें कि एसआई के कुल 9534 पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://upprpbsie20.onlineapplicationform.org/UPPRPBR/ पर कर सकते है।