बेरोजगारों के लिए यूपी सरकार ने बंपर भर्ती निकाली है। उत्तर प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर आवेदन मांगे है। दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य में मेडिकल ऑफिसर के 3620 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सरते है। इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 जून 2021 है।
ये पद है खाली-
गायनोकोलॉजिस्ट- 590
एनएसथेटिस्ट- 590
पीडियाट्रिशियन- 600
रेडियोलॉजिस्ट- 75
पैथोलॉजिस्ट- 75
जनरल सर्जन- 590
जनरल फिजिशियन- 590
आप्थाल्मालॉजिस्ट- 75
ऑर्थोपेडिशियन- 75
ईएनटी स्पेशलिस्ट- 75
डर्मेटोलॉजिस्ट- 75
साइकेट्रिस्ट- 75
माइक्रोबायोलॉजिस्ट- 30
फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट- 75
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट- 30 पद
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 मई 2021
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 25 जून 2021
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 25 जून 2021
एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने की आखिरी तारीख- 28 जून 2021
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
सैलरी
योग्य उम्मीदवारों को 67700-2,08,700 रुपये तक /6600/ एकेडमिक लेवल-11 के तहत सैलरी दी जाएगी।
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी- 105 रुपये
एससी और एसटी कैटेगरी- 65 रुपये
दिव्यांग- 25 रुपये