Hindi News

indianarrative

UPSC Prelims 2021: कोरोना की वजह से UPSC ने टाली डेट, 27 जून को नहीं बल्कि इस तारीख को होगा एग्जाम

photo courtesy Google

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित करने का ऐलान किया है। सिविल सेवा प्री परीक्षा का आयोजन 27 जून को किया जाना था। आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने के साथ ही इसकी नई तारीख भी जारी कर दी है। अब सिविल सेवा प्री परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर को किया जाएगा।

यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक 27 जून को प्रस्तावित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को टाल दिया गया है। अब ये परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सिविल सेवा में इस साल 712 और भारतीय वन सेवा परीक्षा में 110 वैकेंसी है। ये परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन स्टेज की परीक्षा आयोजित की जाती है। पहली प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज में होने वाली मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं, जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में सफल होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। प्री परीक्षा 400 अंकों की होगी। मेन परीक्षा 1750 अंकों की और इंटरव्यू 275 अंकों का होगा। मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए सिर्फ मेन परीक्षा और इंटरव्यू के अंक जोड़े जाते है। मेन परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर जो मेरिट तैयार की जाएगी, उसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।