कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए यूपीएससी परीक्षा और यूजीसी परीक्षा स्थगित हो गई है। यही नहीं, 26 अप्रैल से होने जा रहे सिविल सेवा परीक्षा 2020के इंटरव्यू की डेट भी पोस्टपोन कर दी गई। इसके अलावा 9मई को होने वाली ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती की परीक्षा को भी टाल दिया गया है। 20 अप्रैल से 23अप्रैल के बीच होने वाले आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2020को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। इस बात की जानकारी संघ लोक सेवा आयोग ने दी। आयोग ने एक नोटिस जारी किया। जिसमें कहा गया कि कोरोना की वजह से इंटरव्यू और भर्ती परीक्षाएं होना संभव नहीं होगा।
संघ लोक सेवा आयोग ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं और इंटरव्यू का रिवाइज्ड शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। टाली गईं परीक्षाओं और इंटरव्यू शुरू होने से 15दिन पहले उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। वहीं यूजीसी नेट मई परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए दी। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट में लिखा- 'कोरोना के चलते उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैंने डीजी एनटीए को यूजीसी नेट दिसंबर साइकल की परीक्षा को स्थगित करने की सलाह दी है।'
📢Announcement
Keeping in mind the safety & well-being of candidates and exam functionaries during #covid19outbreak, I have advised @DG_NTA to postpone the UGC-NET Dec 2020 cycle (May 2021) exams.#Unite2FightCorona pic.twitter.com/5dLB9uWgkO— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 20, 2021
आपको बता दें कि एक तरफ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 26 अप्रैल से 18 जून 2021 तक आयोजित होने थे। ये इंटरव्यू यूपीएससी ऑफिस, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में होने थे। तो वहीं यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को किया जाना था, लेकिन अब इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की तारीख जल्द जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को एग्जाम से 15 दिन पहले परीक्षा की तारीख बता दी जाएगी। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट रहना होगा।