संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में प्रवर्तन अधिकारी और लेखा अधिकारी के लिए परीक्षा 5 सितंबर को होनी हैं। पहले ये परीक्षा 4 अक्तूबर 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसको रद्द करना पड़ा। अब ये परीक्षा 5 सितंबर को होगी। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर Examination Notifications सेक्शन में जाकर एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर ENFORCEMENT OFFICER/ACCOUNTS OFFICER, E.P.F.O., 2020 खुल जाएगा।
मांगी गई डिटेल्स को भरना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड सामने विंडो पर खुल जाएगी, जिसे छात्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 421 पदों पर भर्तियां होनी है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले का दिया गया है। परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क पहना जरूरी होगा। इसके अलावा छात्रों को 'सोशल डिस्टेंसिंग' के साथ-साथ 'व्यक्तिगत स्वच्छता' का भी ध्यान रखना होगा। मोबाइल फोन लेकर एग्जाम हाल में आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।