Hindi News

indianarrative

Cleaning Hacks: नारियल तेल से चमकाए घर के यह सामान भी, Coconut Oil को सफाई के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

नारियल तेल (Coconut Oil)

यह बात तो लगभग हर कोई जानता है, कि नारियल तेल (Coconut Oil) का इस्तेमाल लंबे समय से स्किन-हेयर केयर और कुकिंग के लिए किया जा रहा है। ऐसा इसमें पौष्टिक तत्वों, विटामिन्स और औषधीय गुणों के कारण किया जाता है। माना जाता है, कि नारियल के तेल से वेट लॉस समेत हार्ट प्रॉब्लम, डायबिटीज को भी कंट्रोल किया जा सकता है। नारियल तेल के फायदे यहीं खत्म नहीं होते हैं। इस तेल की मदद से आप घर की सफाई भी कर सकते हैं।

बहुत कम ही लोग यह बात जानते हैं, कि नारियल तेल (Coconut Oil) से होम मेंटेनेंस से जुड़ी छोटी-बड़ी समस्याओं को आसानी से हल किया जा सकता है। यदि आप भी आज तक कोकोनट ऑयल के इन फायदों से अनजान थे, तो यहां आप क्लीनिंग में इसके इस्तेमाल के तरीकों को डिटेल में जान सकते हैं।

​Coconut Oil को सफाई के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

कार​पेट अगर बड़ा हो तो उसे बार-बार धोना बहुत मुश्किल भरा काम होता है। लेकिन यदि इसपर दाग लग जाए तो इसे धोने के अलावा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं रह जाता है। पर एक नुस्खा है, जिससे आप कारपेट को बिना पानी और डिटर्जेंट से क्लीन किए बगैर ही दाग को हटा सकते हैं। इसके लिए नारियल तेल में बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे दाग पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। पेस्ट के सूख जाने पर झाड़कर हटा लें। इस तरीके से आप कारपेट पर लगे चिंगम को भी आसानी से निकाल सकते हैं।

फर्श पर दाग-धब्बे लगना बहुत आम बात है। लेकिन इससे छुटकारा पाने में कई बार पसीने निकल आते हैं। ऐसे में आसानी से फर्श पर लगे दाग को हटाने के लिए नारियल तेल का यूज करना बहुत मददगार साबित होता है।इसके लिए दाग लगे जगह पर थोड़ा सा नारियल तेल डालकर ब्रश से रगड़ें। ऐसा करते हुए आप देखेंगे कि दाग धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं। दाग को पूरे तरह से हटाने के बाद फर्श की चिकनाहट को हटाने के लिए गीले कपड़े से पोंछा लगा लें।

यह भी पढ़ें: Coconut Oil: कब्ज से है परेशान ! तो आज ही करें नारियल तेल का इस्तेमाल, जानिए कैसे ?

फर्नीचर की चमक वक्त के साथ हल्की होने लगती है। जिसके कारण यह पुराने लगते हैं, और घर की शोभा को खराब करते हैं। ऐसे में सालों साल तक इसकी चमक को बरकरार रखने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फर्नीचर के साइज के अनुसार, बराबर मात्रा में नींबू और नारियल का तेल मिला लें। अब इसमें एक सॉफ्ट कपड़ा भिगोकर फर्नीचर को रगड़कर साफ करें।