Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: बुरी खबर आने से पहले ये चीजें देती है अशुभ संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है बेहद महंगा

courtesy google

जिंदगी में उतार-चढ़ाव होते रहते है। कभी अच्छा वक्त तो कभी बुरा वक्त जिंदगी में आता रहता है। लेकिन बुरा वक्त ज्यादा समय तक नहीं रहता। फिर भी लोग बुरे वक्त के लिए तैयार नहीं रहते हैं। वास्तु शास्त्र में बुरे वक्त से पहले मिलने वाले कुछ संकेतों का जिक्र किया गया है। जिसे समझकर कोई भी व्यक्ति आने वाले बुरे वक्त को भांपकर सावधानियां बरत सकता है। ऐसे में जानते हैं बुरे समय से पहले मिलने वाले संकेतों के बारे में-

भोजन का संकेत- भोजन शरू करते ही पहला निवाला कड़वा लगने लगता है। इस कारण कई बार खाया नहीं जाता है। अगर ऐसा होता है तो ये इस बात का संकेत है कि किसी करीबी का बुरा समाचार मिलने वाला है।

पूजा का संकेत- पूजन करते वक्त पूजा की थाल या सामग्री गिरना अशुभ संकेत माना जाता है। ये इस बात का संकेत है कि पूजा स्वीकर नहीं हुई है और आने वाले समय में किसी प्रकार की विपत्ति आ सकती है। इसके अलावा दीया का बुझना भी अशुभ संकेत माना गया है।

रास्ते में झगड़े- सुबह दफ्तर जाते वक्त या लौटते समय सड़क पर झगड़ा या बहसबाजी होते दिखना अशुभ संकेत देते हैं। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले वक्त में कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी होगी।

बिल्ली की आवाज- बिल्ली के साथ कई शगुन और अपशगुन जुड़े हैं। घर में पालतू बिल्ली अगर डरावनी आवाज निकालने लगे तो यह अशुभ है। यह इसका संकेत देता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगा है।

दूध का गिरना-फटना- ताजा दूध अगर उबालते वक्त गिर जाए या फट जाए तो इसे अपशगुन माना जाता है। यह इस ओर इशारा करता है कि घर में कलह और क्लेश बढ़ने वाले हैं।

सिंदूर गिरना- सिंदूर लगाते वक्त सुहागन महिलाओं के हाथ से अचानक सिंदूर की डब्बा गिरना अपशगुन माना जाता है। यह इस बात का संकेत देता है कि पति को किसी प्रकार की हानि होने वाली है।