शादियों का सीजन जारी है। शादी में सबसे ज्यादा जरुरी है कि जो भी रस्में या काम हो, वो शुभ मुहूर्त और वास्तु के हिसाब से की जाएं। इस कड़ी में न्यूली मैरिड कपल का कमरा भी सुहागरात के लिए वास्तु के हिसाब से तैयार किया जाना चाहिए। इससे पति-पत्नी के बीच के संबंध और मधुर बनते है। चलिए आपको बताते है कि वास्तु के मुताबिक, नवविवाहित जोड़ों का कमरा सुहागरात के लिए कैसे तैयार करें
कमरे में लगाएं इस तरह की लाइट- नवविवाहित जोड़े के कमरे में लाइट इस तरह लगाएं कि उसकी बीम सीधे बेड पर ना पड़े। लाइट की बीम सीधे बेड पर पड़ने से रोमांस में खलल पड़ता है।
हर तरफ लगाएं फूल- कमरे को चारों और से फूलों से सजाना चाहिए, क्योंकि फूल मूड को खुशनुमा बनाए रखते है।
सोने की सही दिशा- सोते वक्त आपका सिर दक्षिण की तरफ होने चाहिए और पैर उत्तर दिशा की तरह होने चाहिए।
कमरे में पेंट का कलर- न्यूलीमैरिड कपल के कमरे में पेंट का कलर डल नहीं होना चाहिए। कमरे में पिंक, येलो, ब्लू या फिर ऑरेंज कलर हो तो बहुत अच्छा होता है।