Hindi News

indianarrative

Vastu Tips Diwali: इस दिवाली छिपकर करें ये उपाय, बढ़ेगी धन-दौलत और संपत्ति

courtesy google

हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है। घरों में दीपक जलाए जाते हैं। जिससे सुख और समृद्धि आती हैं। वास्तु में ऐसे कई उपाय हैं, जो आप दिवाली के दिन करें तो शुभ होते हैं। ये उपाय क्या हैं, चलिए आपको बताते हैं-

दिवाली के दिन से 44 दिनों तक हर रोज एक नारियल बहते हुए पानी में छोड़ दें। पानी में नारियल बहाने से पहले उस पर महालक्ष्मी का बीज मंत्र 'श्री' लिख लें और महालक्ष्मी का ध्यान करें।

दिवाली के दिन 7 साबुत सुपारियां लें और उसमें चांदी का वर्क लगा दें। इन सुपारियों को लक्ष्मी पूजा में रखें और इनकी भी पूजा करें। इसके बाद दिवाली के बाद आने वाले 7 सोमवार तक इन सभी सुपारियों पर चांदी का वर्क लगाएं।

आठवें सोमवार को सभी सुपारियों को भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ा दें। इससे धन वृद्धि के योग बनेंगे और भाग्य भी आपका साथ देगा।

दिवाली के दिन से 40 दिनों तक रोजाना किसी महालक्ष्मी मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं। इससे धन संबंधी समभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

लाख कोशिशों के बावजूद पैसों की तंगी है तो शुक्ल पक्ष के 11 शनिवार तक रोजाना 21 या उससे ज्यादा गरीबों को पूड़ी-सब्जी का दान करें।