एक कहावत है, खाली दिमाग शैतान का घर…. मतलब खाली दिमाग में नकारात्मकता भरे विचार आते रहते है। खासकर तब जब खाली समय हो, उस वक्त उलट विचार आते है। अगर आप भी खाली समय में कुछ न कुछ सोचते रहते है। तो ये वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपके लिए बेहद खतरनाक है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप कहीं बाहर से या ऑफिस से आकर घर पर किसी ऐसी जगह पर बैठते हैं जहां सामने दीवार पर कुछ न हो। वह बिल्कुल खाली हो तो और ये आपके रोज बैठने की निश्चित जगह है।
उस दीवार पर कोई पॉजिटिव तस्वीर लगाएं या अपने ही परिवार के सदस्यों की एक तस्वीर उस दीवार पर लगा दें। इससे आपका मन हमेशा सकारात्मक रहेगा। वहीं अगर आप अकेले खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठेंगे तो आप निगेटिव विचारों से घिरे रहेंगे जो कि आपके लिये बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यह आपके आत्मविश्वास में कमी लाता है।