Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: काली शक्तियों ने घर पर डाली बुरी नजर तो ये उपाय करें फौरन, तुरंत दिखेगा असर, घर लौटेंगी खुशियां

Courtesy Google

आपने अक्सर देखा होगा कि हंसता-खेलता परिवार उजड़ जाता है। चलता-फिरता बिजनेस रूक जाता है। इन सबके पीछे तमाम वजहों में एक वजह बुरी नजर भी होती है। किसी भी काम की प्रगति में अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। हंसता खेलता बच्चा गुमसुम हो जाता है या फिर वह रोता ही रहता है। बुरी नजर का दुष्प्रभाव जीवन से जुड़ी तमाम चीजों पर पड़ता है। मकान, वाहन और दुकान से लेकर खाने-पीने की चीजें, सब एक साथ और एक झटके में प्रभावित होने लगता है। ऐसे में जानतें हैं कि नजर दोष को दूर करने के उपाय।

 

बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए किए जाते हैं ये उपाय


अगर ऐसा लगे कि किसी खास व्यक्ति की नजर लगी है तो आप उससे अपने बच्चों के सिर पर हाथ फिरवा लें। माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष उतर जाता है।

अगर घर में किसी प्रकार का कलह है या घर के किसी सदस्य को नजर लग गई हो तो रोजाना सुंदरकांड का पाठ करें। साथ ही घर में धूपबत्ती जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।

अगर घर में किसी बच्चे को नजर लग गई है और वह लगातार रो रहा है या स्वभाव से चिड़चिड़ा हो गया है तो एक तांबे के लोटे में जल और ताजे फूल लेकर बच्चे के सिर से 11 बार उतारें। माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है।

अगर आपको लगता है कि कारोबार में किसी की नजर लग गई है या कारोबार अचानक ठप पड़ गया है तो ऐसे में कारोबार वाले स्थान पर लाल रंग के हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र लगाएं। रोज सुबह उन्हें लाल फूल चढ़ाएं। साथ ही कारोबार के स्थान पर शंख में जल भरकर छिड़काव करें। मान्यता है कि ऐसा करने से करोबार दनादन चलने लगता है।