पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होना आम बात हैं, लेकिन ये नोकझोंक जब लड़ाई में बदल जाए तो रिश्तों में कड़वाहट घुलनी शुरु हो जाती हैं। इसके पीछे की वजह आपसी समझ न होना के साथ-साथ वास्तु दोष भी हो सकता हैं। शादीशुदा में मिठास घोलने के लिए आज ही अपने बेडरूम में कुछ चीजों में बदलाव जरूर करें। चलिए आपको बताते हैं वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आप बेडरुम में कौन-कौन सी चीजें लगाए।
कमरे का उत्तर-पूर्व कोना किसी भी तरह से अस्त-व्यस्त न हो। यहां चीजों के बिखरे होने से पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव आ सकता है। इसलिए बेडरुम में ये कोना साफ रखें।
रिश्तों में मिठास घोलने के लिए बेडरूम में इंडोर प्लांट्स लगाएं। उत्तर दिशा के कोने में सफेद फूल और दक्षिण-पश्चिम कोने में बैंगनी या लाल गुलाब लगाएं। इससे संबंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
बेडरूम की दीवारों पर इस्तेमाल किया जाने वाला रंग हल्का और आंखों को आराम देने वाला होना चाहिए। बेडरूम में गुलाबी रंग का प्रयोग शुभ माना जाता है। इसके अलावा आप बेडशीट, पिलो कवर आदि में लाल रंग का इस्तेमाल करें, इससे प्यार बढ़ेगा।
फैमिली फोटो को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। आप चाहे तो इस दिशा में दो हंसों के जोड़े वाली तस्वीर या प्रेम करते हुए किसी भी जोड़े की तस्वीर लगा सकते हैं।
विवाहित जोड़ों को बेडरूम में हमेशा चमकीले रंगों जैसे- नारंगी, पीला, नीला और गुलाबी आदि रंगों वाले शोपीस रखने चाहिए। इसके अलावा उन्हें काले, ग्रे और गहरे भूरे जैसे गहरे रंगों से बचना चाहिए।
वास्तु के मुताबिक आपके बेड का सिरहाना पूर्व या दक्षिण की ओर होना चाहिए। दीवार की ओर बेड का सिरहाना दक्षिण या पश्चिम दिशा में होना चाहिए ताकि सोते वक्त आपके पैर दक्षिण या पूर्व की ओर हों.
घड़ियां, बिजली के सामान, टूटी हुई पेंटिंग्स और मशीनों को अपने बेडरूम में न रखें। ये चीजें पॉजिटिव एनर्जी को घर में आने से रोकती हैं और अशांति फैलाती हैं।