Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: घर में इस दिशा में घड़ी लगाने से होता है मां लक्ष्मी का वास, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र ?

photo courtesy google

घर की दीवार पर टंगी घड़ी जहां खूबसूरती को बढ़ाती है, तो वही आपके घर में सुख समृद्धि को भी लाती है। वास्तु के अनुसार उपाय अपनाकर आप अपना समय बदल सकते है। जिस प्रकार सही दिशा में घड़ी लगाने से अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं उसी प्रकार घर या ऑफिस में अगर गलत दिशा में घड़ी लगी हो तो यह आपके लिए नकारात्मक परिणाम ला सकती है। इसलिए सही दिशा का चुनाव करना बेहद जरूरी है। जानिए ऐसे ही कुछ वास्तु टिप्स के बारें में जो कि घड़ी लगाते समय जरुर याद रखें ये बात।

दक्षिण दिशा में बनी घर की किसी भी दीवार पर घड़ी टांगना अशुभ होता है, ये करने से हमेशा बचना चाहिए।

दरवाजे पर घड़ी लगाने से नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है। घर से अंदर-बाहर आने-जाने से इसका प्रभाव पड़ता है।

वास्तु विज्ञान में उत्तर और पूर्व दिशा को वृद्धि की दिशा माना गया है।

घर या दुकान के उत्तर या पूर्व दिशा में घड़ी लगाना बेहतर होता है।

घर में लगी बंद घड़ी व्यक्ति की प्रगति में रुकावट बन सकती है। इस तरह की घड़ियों से व्यक्ति के जीवन में मुश्किलें आती हैं।

घर में मधुर संगीत वाली घड़ी ही लगाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।

घर में हरे और ऑरेज कलर की और दुकान में काले और डार्क नीले कलर की घड़ी नहीं लगानी चाहिए। इसे नकारात्मकता आती है।

घर के हॉल और शयन कक्ष में क्रमश: चौकोर और गोल घड़ी ही लगाएं। इससे घर में शांति बनी रहती है।

तकिए के नीचे घड़ी रखकर नहीं सोना चाहिए। यह अशुभ होता है।

शादी-शुदा जीवन का आनंद लेने के लिए बेड से दूर ही दीवार पर घड़ी लगानी चाहिए।

अगर अपने बेडरूम के लिए आपने कोई नई घड़ी खरीदी है तो उसे ऐसे स्थान पर लगाए जिससे उसका रुख पूर्व दिशा की तरफ हो।