वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर परिवार के साथ डायनिंग टेबल पर भोजन किया जाए तो घर का माहौल खुशहाल बनता है, वहीं अगर सही दिशा में बैठकर भोजन किया जाए, तो इससे सेहत अच्छी बनी रहती है। गलत दिशा में बैठकर भोजन करने से सेहत संबंधी कई परेशानियां हो सकती है। अगर आप भी अपने घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी चाहते हैं, तो हमेशा पूर्व, दक्षिण और पश्चिम दिशा की ओर बैठकर ही भोजन ग्रहण करें। ये दिशा शुभ मानी जाती है। चलिए आज हम आपको डायनिंग टेबल से जुड़े वास्तु के बारे में बताते है।
डायनिंग रूम के लिए अगर संभव हो तो अलग से कमरे का चुनाव करें।
डायनिंग रूम की दीवारों को कलर कराने के लिए शुभ रंगों यानी पिंक या ऑरेंज कलर का चुनाव करें।
डायनिंग टेबल को दीवार से सटाकर रखने की ग़लती न करें। इसे कमरे के बीचोंबीच रखें।
बाथरूम के बगल में डायनिंग रूम या डायनिंग टेबल सेट न करें।
घर में अन्न-धन की वृद्धि के लिए डायनिंग रूम के उत्तर, उत्तर-दिशा या पूर्व दिशा की दीवार पर आईना लगाएं।
राउंड शेप वाले डायनिंग टेबल को प्राथमिकता दें।
नुकीले किनारेवाले डायनिंग टेबल न ख़रीदें।
मुख्य द्वार के ठीक सामने डायनिंग टेबल न रखें।