Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: आपके घर पर पड़ने वाली ये पांच परछाई हैं बेहद अशुभ, बर्बाद कर सकती है आपका करियर और पैसा

COURTESY- GOOGLE

वास्तु शास्त्र आपकी जीवन में खुशहाली लाने का काम करती है। लेकिन ये वास्तु आपके आसपास मौजूद चीजें और आपके द्वारा किए गए कामों के कारण ही अपना परिणाम दिखाती है। वास्तु में दिशाओं का खास महत्व होता है, इसलिए घर बनवाना हो या फिर भोजन करना हो, अगर सही दिशा में किए जाए तो कार्य सफल होते है और जीवन में सफलताएं आती है। वास्तु शास्त्र में कई वेधों होते है, जैसे- स्तंभवेध, वृक्षवेध और छाया वेध… छायावेध का मतलब होता है, आपके मकान पर किसी अन्य मकान, पेड़ या ऊंची बिल्डिंग की छाया पड़ना। 

अगर आपके मकान पर किसी चीज की छाया पड़ती है तो ये वास्तु दोष माना जाता है। छाया वेध के प्रभाव से ही तरक्की और निराशाएं जीवन में आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर का निर्माण करवाने जा रहे हैं तो उससे पहले ये देख लें कि आपके मकान पर किस-किस की छाया पड़ सकती है और कितने समय तक, अगर आपके घर पर किसी भी चीज की छाया लगभग छह घंटों तक पड़ती है तो इसे छाया वेध माना जाता है। वास्तु शास्त्र में पांच तरह के छाया वेध होते है, जिसमें मंदिर, वृक्ष, भवन, पर्वत, ध्वज शामिल है।

मंदिर छाया वेध- घर के पास मंदिर की छाया आपके मकान पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। इसके कारण शादी और संतान प्राप्ति में देरी, करोबार में नुकसान और पारिवारिक कलह जैसी समस्या होती है।

ध्वज छाया वेध- अगर मंदिर पर लगे ध्वज की छाया आपके मकान पर 6 घंटे से ज्यादा रहती है, तो ये वास्तु दोष है। इससे बचने के लिए आप ध्वज की ऊंचताई से दोगुनी जगह छोड़कर मकान का निर्माण करवाएं।

पर्वत छाया वेध-  किसी पहाड़ और ऊंचे टीले की छाया आपके मकान पर पड़ती है, तो ये आपके परिवार के लिए नुकसानदायक है। इससे सफलता में रुकावटें और मान-प्रतिष्ठा को ठेस लगने का डर बना रहता है।

भवन छाया वेध- अगर आपके मकान पर किसी बड़े मकान, ऊंची बिल्डिंग की छाया पड़ती है तो ये छाया बेहद अशुभ है। इसके कारण आर्थिक तंगी जैसी समस्या होती है और परिवार के मुखिया का स्वास्थ्य खराब ही रहता है।

वृक्ष छाया वेध- अगर घर पर किसी पेड़ की परछाई पड़ती है, तो ये आपके जीवन पर अशुभ प्रभाव डालेगी। अगर ये पेड़ पीपी, सेमल, गूलर और पाकड़ का है चो आपके जीवन असफलता आती है।