Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: घर पर रखें ये मूर्तियां, जो खोल देगी आपकी किस्मत को ताला, छप्परफाड़ बरसेगा पैसा

photo courtesy google

घर की आर्थिक तंगी और परेशानियों की वजह आपके घर का वास्तु हो सकता है। घर में मौजूद सभी सामान आपके जिंदगी में चल रही परिस्थितियों से जुड़ा होता है। आज हम आपको घर में रखी मूर्तियों से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में बताते है। अक्सर लोग घरों में कई तरह की मूर्तियां रखते है। मूर्तियां घर की शोभा को बढ़ाती है, वास्तु के अनुसार अगर आप कुछ मूर्तियों को रखते है तो इससे घर में सुख और शांति आती है। ऐसे में आज हम आपको उन मूर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में रखने से घर का माहौल अच्छा होता है और ये मूर्तियां आपके घर को खुशहाल रखती है। आइए जानते है इन मूर्तियों के बारे में-

हाथी की मूर्ति– वास्तु के अनुसार, अगर आप अपने घर की उत्तर दिशा में हाथी की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं तो उससे आपके घर में धन और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है। बेडरूम में हाथी की चांदी की मूर्ति रख लेंगे तो उससे आपके ऊपर आने वाली नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाएंगी और आपकी जिंदगी खुशहाल बन जाएगी।

हंसों का जोड़ा वाली मूर्ति– घर में हंसों का जोड़ा वाली मूर्ति रखने से परिवार के लोगों के बीच प्रेम बढ़ता है। हंसों के जोड़े की मूर्ति को प्रेम और शांति का प्रतीक माना जाता है। इन्हें आप घर में किसी भी जगह पर रख सकते है।

कछुआ की मूर्ति- वास्तु के अनुसार यह भगवान विष्णु का रूप माना जाता है और घर में इसे रखने से सुख और शांति आती है।

तोता-मैना की मूर्ति– वास्तु के अनुसार, तोता मैना को हमेशा ही प्यार का प्रतीक माना गया है। इससे घर का माहौल खुशहाल और शांतिपूर्ण बना रहेगा। आप इस मूर्ति को घर की किसी भी दिशा में रख सकते है।