जिंदगी में भौतिक सुख सुविधाओं को पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। दिन का ज्यादा समय वो ऑफिस में बिताता है। ऑफिस का टेंशन परिवार वालों की जिंदगी पर पड़ता है। ऑफिस की पॉलीटिक्स समेत अन्य चीजें उनके आगे बढ़ने की राह में रोढ़े अटकाती हैं। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ बेहद आसान उपाय बताए गए हैं। चलिए आपको बताते है ये उपाय
जॉब-बिजनेस, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाना चाहते हैं तो सूर्य देव की आराधना करना शुरू कर दें। इसके लिए रोज तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें रोली और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्पित करें। एक के बाद एक सफलता मिलने लगेंगी, लेकिन ध्यान रखें कि इस दौरान जल के छींटे आपके पैरों पर न पड़ें।
गुरु ग्रह को ज्योतिष में बहुत शुभ ग्रह माना गया है। इसकी कृपा हो तो जीवन के हर क्षेत्र में अच्छे फल मिलते हैं। करियर में सफलता के लिए भी गुरु की कृपा जरूरी है। इसके लिए हर गुरुवार को बेसन के लड्डू, चने की दाल और पीले रंग के कपड़े दान करें। कुछ ही दिन में फर्क साफ नजर आने लगेगा। इसके अलावा किसी भी शुभ और अहम काम के लिए जाते समय हल्दी का टीका लगा लें। सफलता मिलनी तय है।
रविवार के दिन मसूर की दाल का दान करना भी नौकरी-व्यापार में आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रभावी उपाय है। इसके अलावा सौंफ का दान भी शुभ फल देगा. यह आपको जॉब-बिजनेस में स्थायित्व देगा।
करियर में तरक्की के लिए हरे रंग को सबसे ज्यादा शुभ और प्रभावी माना गया है। यदि जॉब-बिजनेस की समस्याओं से तंग आ गए हैं तो अपनी वार्डरोब में हरे रंग के कपड़ों का कलेक्शन बढ़ा दें। वर्कप्लेस पर हरे रंग के कपड़े पहनकर जाना ही आपकी ढेरों समस्याओं को चुटकियों में खत्म कर देगा।
जिंदगी की मुसीबतों-संकटों के लिए शनि ग्रह भी जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना समस्याओं को दूर कर देगा। ऐसा कम से कम 3 शनिवार तक करें। गाय को हरा चारा खिलाना भी बहुत लाभ देगा।
धर्म, ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, लाल किताब आदि सभी में हनुमान चालीसा का पाठ करने और गायत्री मंत्र का जाप करने के ढेरों फायदे बताए गए हैं। ये आपके वर्कप्लेस की हर परेशानी को दूर कर देंगे और आपको एक के बाद एक सफलताएं देंगे।