हर कोई अपने-अपने स्टाइल से सिग्नेचर करता है। सिग्नेचर भले ही आप अपनी उंगलियों से करते हों लेकिन कहीं ना कहीं इसका संबंध आपके वास्तु दोष से होता है। हर सिग्नेचर व्यक्ति के आर्थिक स्थितिसे जुड़ा होता है। अगर आप वास्तु के अनुसार सही तरीके से सिग्नेचर करते है,तो ये तरीका आपको वित्तीय रूप से मजबूत बना सकता है। एक सिग्नेचर पर आपके सारे काम टिके होते है। आपकी बिजनेस में आपके हस्ताक्षर बेहद मायने रखते है। आपका एक गलत सिग्नेचर आपका लाखों का नुकसान करा सकता है, जबकि एक सही हस्ताक्षर आपके भाग्य को मजबूत बनाता है। तो आइये आज जानते हैं सिग्नेचर करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिये…
वास्तु के अनुसार, अगर आप खूब पैसा कमाते हैं लेकिन बचत नहीं होती तो अपने हस्ताक्षर के नीचे एक सीधी लाइन बनाते हुए उसके नीचे दो बिंदु लगाने शुरू कर दीजिए। आपकी बचत होनी शुरू होने लगे तो अपने हस्ताक्षर के नीचे लगे बिंदुओं की संख्या एक-एक करके बढ़ाते जाएं।
हस्ताक्षर करते समय ये भी ध्यान रहे कि ये बिंदु 6 से ज्यादा नहीं हो सकते। वास्तु शास्त्र में सिग्नेचर के बारे में बातें बताई गई हैं। इन बातों पर गौर करके हम फाइनेंसियली रूप से स्टॉन्ग बन सकते हैं।