जब हम नए बिजनेस की शुरुआत करते है, तो चाहते है कि ये खूब चले और खूब तरक्की करें। ऑफिस में शानदार काम हो और आय भी जमकर हो। इसके लिए आप खास ध्यान रखे कि आपके ऑफिस में सब वास्तु के अनुसार हो। ऑफिस का कमरा वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए। ऑफिस का दरवाजा भी पूरब या उत्तर की तरफ खुलना चाहिए, इन सभी बातों का आपको ध्यान रखना होगा। इसके अलावा, ऑफिस का सबसे महत्वूपर्ण विभाग अकाउंटस विभाग किस दिशा में हो। चलिए आपको बताते है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में अकाउंटस विभाग के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना अच्छा रहता है। यह दिशा आपके कारोबार के लिए शुभ फलदायक रहेगी। यहां पर आप अपने सभी जरूरी कागज संभाल कर रख सकते हैं। बरकत और सुख-शांति के लिए दुकान में एक मंदिर होना भी जरूरी है और मंदिर के लिए ईशान कोण सबसे अच्छी जगह है। मंदिर के अलावा भी अगर आप अन्य जगहों पर भी देवी-देवताओं की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि नैत्रत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा को छोड़कर आप किसी भी जगह का चुनाव कर सकते हैं।
वहीं, ऑफिस में भोजन गर्म करने का ओवन रखने के लिए दक्षिण-पूर्वी कोने का चुनाव करना चाहिए। जबकि पानी की व्यवस्था के लिए उत्तर दिशा ही ठीक रहती है। ऑफिस में वास्तु की दृष्टि से जब आप बैठें तो मुंह हमेशा उत्तर की तरफ होना चाहिए या फिर पूर्व की ओर। उत्तर-पूर्व की स्थिति भी बेहतर है। अपनी मेज पर जरूरी फाइलें पूर्व-उत्तर के साइड में रखें।यदि आपका लोगों से तालमेल अच्छा नहीं बैठता है तो अपनी टेबल पर एक बॉस का पौधा रखें। ऑफिस में हमेशा जूते पहनकर आना चाहिए क्योंकि चप्पल पहने से नकारात्मक ऊर्जा का संचरण होता है।