Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: फिटकरी को इस तरह करें इस्तेमाल, दूर होगा शुक्र दोष और सिर से उतरेगा कर्ज का बोझ, जानें 5 फायदें

photo courtesy Google

हिंदू धर्म में वास्‍तु शास्‍त्र के काफी महत्‍व है। वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक घर में मौजूद छोटी-छोटी चीजें भी घर में चल रही समस्याओं और खुशियों की वजह होती है। इनमें से एक है 'फिटकरी', फिटकरी एक तरह की औषधी है। लेकिन इसका इस्तेमाल घर के वास्‍तु दोष को दूर करने के लिए भी किया जाता है। फिटकरी को सही दिशा और स्‍थान पर घर में रखा जाए तो इससे वास्‍तु दोष दूर होने के साथ-साथ आर्थिक परेशानियां भी दूर होती है। चलिए आपको बताते है कि फिटकरी से जुड़े पांच वास्‍तु टिप्‍स-

फिटकरी रखने की सही दिशा– अपने घर में फिटकरी को किसी भी कमरे की खिड़की, दरवाजा या बलकनी में रखें। खासतौर पर जिनके घरों के आसपास श्मशान घाट या कब्रिस्तान है तो वो फिटकरी को घर के दरवाजे और खिड़की पर जरूर रखें। फिटकरी से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। आपको फिटकरी को शीशे की प्लेट में रखना चाहिए। महीने में एक बार फिटकरी को जरूर बदले।

बाथरूम में रखें फिटकरी- घर के बाथरूम में फिटकरी से भरा एक कटोरा जरूर रखें। जिस तरह आप खिड़की और दरवाजे पर रखी फिटकरी को हर महीने बदलते हैं वैसे ही आपको बाथरूम में रखी फिटकरी को भी बदलना होगा। इससे हवा में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाओं को घर से बाहर निकालने में मदद मिलती है और घर में शांति रहती है।

घर में होती है बरकत– एक काले कपड़े में फिटकरी को बांध कर आपने घर के हर कोने में रखें या घर के हर दरवाजे पर लटका दें, इससे घर में आर्थिक संकट खत्‍म होता है। इतना ही नहीं आपको धन कमाने के नए साधन पता चलते हैं और घर में बरकत आती है।

सेहत के लिए फायदेमंद– फिटकरी के पानी से स्‍नान करना चाहिए। ये आपकी सेहत के लिए अच्‍छा होता ही है साथ ही ये आप पर मंडरा रहे शुक्र के दोष को भी दूर करता है। इससे आप सेहतमंद रहते हैं।

फिटकरी से मिलती है कर्ज से मुक्ति- 5 टुकड़े फिटकरी और 6 नीले फूल को एक काले कपड़े में बांध कर अपनी जेब में रखें। आप इसे पान के पत्‍ते में भी रख सकते हैं। इससे आपके उपर जो ऋण होगा वह उतर जाएगा। ऐसा आपको हर बुधवार को करना चाहिए।