Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: पति गांठ बांध लें ये बात, रिश्ते में न करें ये दो बड़ी गलती, वरना नाश हो जाएगी जिंदगी

courtesy google

पति-पत्‍नी का रिश्‍ता बेहद अनमोल होता है। इस रिश्ते में न तो कोई बड़ा होता है और न ही कोई छोटा। शास्त्रों में पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को लेकर कई बातें बताई हैं। जैसे सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए पति-पत्‍नी को किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। इसके अलावा उन्‍हें इस रिश्‍ते के लिए जरूरी चीजों के बारे में भी बताया है।

अगर पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में भरोसा न हो तो उनकी जिंदगी झगड़े और कलह में बीतती है। लिहाजा पति-पत्‍नी को एक-दूसरे पर शक नहीं करना चाहिए। जिन कपल्‍स की जिंदगी में प्‍यार के साथ-साथ भरोसा भी हो तो उनकी जिंदगी खुशहाल रहती है। इसके लिए जरूरी हर मामले में पति-पत्‍नी मिलकर सलाह लें। इससे कितना भी बुरा वक्‍त क्‍यों न हो आसानी से निकल जाता है। इसके अलावा जिस घर में शांति और प्रेम रहता है, वहां लक्ष्‍मी जी की भी हमेशा कृपा रहती है।

अच्‍छी और खुशहाल जिंदगी के लिए पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार होने से ज्‍यादा जरूरी है कि उनके बीच सम्‍मान की भावना हो। पति और पत्‍नी दोनों को हमेशा एक-दूसरे का सम्‍मान करना चाहिए। तभी यह रिश्‍ता मजबूत और खुशहाल बनता है। अगर दोनों के मन में एक-दूसरे के प्रति सम्मान नहीं होगा तो उनके रिश्‍ते में कड़वाहट आते देर नहीं लगेगी। ऐसे में उनकी जिंदगी बहुत दुख भरी हो जाएगी और इसका असर न केवल उनके रिश्‍ते और जिंदगी पर बल्कि पूरे परिवार पर पड़ता है।