Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: छोटी सी ‘हींग’ तांत्रिकों के तंत्र-मंत्र पर पड़ती है भारी, इन उपायों से घर की बुरी शक्तियों का करें नाश

courtesy google

हींग जहां खाने के स्वाद को दोगुना कर दी तो वहीं वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक, आपके भाग्य को चमका भी देती है। हींग में कई ऐसे गुण पाये जाते हैं जो सेहत को तंदरुस्त बनाए रखता है। सेहत के अलावा हींग बिगड़ी किस्मत को भी संवारता है। वास्तु शास्त्र में हींग के उपायों से संकटों से छुटकारा मिलता है। चलिए आपको बताते है कि हींग के कौन से उपाय करने से आप तरक्की के रास्ते पर निकल सकते है।

हींग के उपाय कर्ज से छुटकारा दिलाने में खास है। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हींग की एक गांठ को पानी में गलाकर उससे स्नान कर लें। इसके अलावा हींग को लाल मसुर की दाल में मिलाकर दान करें। इससे जल्द ही कर्ज के बोझ से छुटकारा मिल जाता है।

घर की बुरी शक्तियां भी संकटों को बुलाती है। 5ग्राम हींग, 5ग्राम कपूर और 5ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बनाएं। इसके बाद इस पाउडर को सरसों के दाने के बराबर गोलियां बनाएं। फिर इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांटकर किसी पोटली में बांध लें। पोटली के एक भाग को सुबह और दूसरे भाग को सूरज ढलने के वक्त घर में जलाएं। हींग के इस टोटके को लगातार तीन दिनों तक करें। ऐसा करने से घर पर लगी बुरी नजर और निगेटिल एनर्जी का बुरा प्रभाव धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। साथ ही घर-परिवार के सभी सदस्यों की तरक्की में चार चांद लगता है।

अगर ऐसा लगता है कि घर में किसी प्रकार की तांत्रिक बाधा है, तो ऐसे में इससे बचने के लिए हींग के पानी से कुल्ला करें। हींग के इस टोटके को किसी पूर्णिमा की रात में करना ज्यादा असरकारक साबित होगा। इसके अलावा किसी भी काम में सफलता पाने के लिए एक चुटकी हींग लेकर अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें। इससे काम में आ रही बाधा दूर होती है।