मानसून चल रहा है। मानसून की बारशि जहां गर्मी से राहत दिलाती है, वहीं इस बारिश का पानी परिवार से वास्तुदोष को दूर करने में बेहद काम आता है। बारिश का पानी जिस तरह हरियाली लाता है, वैसे ही जीवन में खुशहाली भी भर देता है। कर्ज हो या फिर दांपत्य जीवन की परेशानी.. किसी भी प्रकार की समस्या हो, बारिश का पानी सभी तरह के कष्ट को दूर करता है। चलिए आपको बताते है कि बारिश के पानी से वो उपाय, जो आपके लिए तरक्की का रास्ता खोल देंगे।
एक तांबे के बर्तन में बारिश का पानी इक्ट्ठा करें। तांबे का बर्तन हिन्दू धर्म में पवित्र माना जाता है और ये नकारात्मक शक्ति का नाश करता है। तांबे के बर्तन में जमा इस बारिश के पानी को एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से परिवार में प्रेम बढ़ता है और कलह, लड़ाई-झगड़े आदि से छुटकारा मिलता है।
अगर बारिश के पानी से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी का अभिषेक किया जाए तो तत्काल ही उनका आशीर्वाद मिलता है। वहीं इस उपाय को करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होनी शुरु हो जाती है। धन की प्राप्ति होती है।
अगर शादीशुदा जिदंगी में किसी प्रकार की अचड़न आ रही है तो आप तांबे के पात्र में बारिश का पानी इक्ट्ठा करें और किसी भी बुधवार के दिन इससे गणपति जी का अभिषेक करें और अभिषेक से बचे हुए जल की बूंदों का सेवन करने के बाद आप भोजन ग्रहण कर लें। इससे आपके विवाह में आने वाली जो भी बाधाएं हैं वो दूर हो जाती हैं।
अगर आप या आपके परिवार में कोई सदस्य लंबे समय से बीमार हैं तो आप बारिश के पानी का प्रयोग कर सकते हैं। प्रतिदिन आप महामृत्युंजय मंत्र का 21 बार जाप करें और तांबे के पात्र में रखे हुए बारिश के जल में फूंक मारकर उस पी लें। आप देखेंगे कि 10-12 दिन के भीतर ही आप पूर्णरुप से स्वस्थ हो जाएंगे।