Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: राहु-केतु डाल रहे काम में रोड़ा तो रोटी के इन टोटकों से दूर करें अशुभता, खुल जाएगा भाग्य

photo courtesy Google

इंसान को अपनी जीवन में सिर्फ तीन बड़ी चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है- रोटी, कपड़ा और मकान… इन तीनों चीजों को पाने के लिए इंसान कड़ी मेहनत करता है, लेकिन जितनी सफलता उसे हासिल होनी चाहिए, उसे उतनी कामयाबी नहीं मिल पाती। इसके पीछे का कारण आपका ग्रह दोष भी हो सकता है। ग्रहों के दोषों को दूर करने और उनकी शुभता पाने के लिए पुराने समय से अन्न और भोजन के दान की परंपरा चलती आ रही है। तो चलिए आज हम आपको रोटी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिनसे आपकी तकदीर बदल जाएगी।

दिन की पहली रोटी- घर की रसोईं में पहली रोटी सेंकने के बाद उसमें शुद्ध घी लगाकर चार टुकड़े कर लें और चारों टुकड़ों पर खीर अथवा चीनी या गुड़ रख लें। इसमें से एक को गाय को, दूसरे को कुत्ते को, तीसरे को कौवे को और चौथे को किसी भिखारी को दे दें। इस उपाय के तहत गाय को रोटी को खिलाने से पितृदोष दूर होगा, कुत्ते को रोटी खिलाने से शत्रुभय दूर होगा, कौवे को रोटी खिलाने से पितृदोष और कालसर्प दोष दूर होगा और अंतिम रोटी का टुकड़ा किसी गरीब या भूखे को भोजन के साथ खिलाने से आर्थिक कष्ट दूर होंगे और बिगड़े काम बनने लगेंगे।

दिन का आखिरी रोटी- राहु-केतु को शांत करने के लिए रोटी का उपाय आपके लिए रामबाण है। इन सभी ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए रात के समय बनाई जाने वाली अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकार काले कुत्ते को खाने के लिए दें। अगर काला कुत्ता न हो तो किसी दूसरे कुत्ते को खिला दें।

जरूर खिलाएं रोटी- अतिथि को देवता के समान माना जाता है। इसलिए उन्हें बिना खाना खिलाएं घर से विदा नहीं करना चाहिए। अगर कोई निर्धन या भिखारी आपके घर आए तो आप उसे यथासंभव भोजन जरूर करवाएं।

चीटियों का खिलाएं रोटी- यदि तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है तो आप के लिए रोटी का यह उपाय वरदान साबित हो सकता है। काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डालें। इस उपाय से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी।