घर में चीटियों का होना आम बात है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर में मौजूद चीटियां कई खास संकेत देती है, जिसे आप देखकर भी नजरअदांज कर देते है। आपने कई बार लाइन से चीटियों को जाते हुए देखा होगा और आप समझते होंगे कि ये चीटियां भोजन की तलाश में इधर-उधर जा रही है। लेकिन वास्तु के अनुसार देखा जाए तो लाइन लगाती से चीटियां आपके घर में सुख-संपत्ति आने का संकेत दे रही है। वास्तु में अलग-अलग रंगों वाली चीटियों के कई सांकेतिक अर्थ बताए गए है। चलिए हम आपको बताते है-
दीवार पर चीटियां- अगर चीटियां घर में ऊपर की ओर चढती दिख रही हैं तो इसका मतलब है कि आपके घर में शुभ कार्य होने वाला है और यह विकास और प्रगति का संकेत माना जाता है, जबकि अगर वे नीचे की ओर उतर रही हैं तो इसे घाटे का संकेत माना जाता है।
काली चीटियां- अगर घर के अंदर काली चीटियां नजर आ रही हैं तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में धन और सुख जल्द ही आने वाला है। ऐसे में अगर आप काली चीटियों को खाना खिलाते हैं तो इसे शुभ माना जाता है।
चावल के बर्तन में चीटियां- अगर चीटियां चावल के बर्तन से निकल रही हैं तो ये शुभ संकेत है। ये धन आगमन का संकेत होता है। मानते हैं कि ऐसा होने पर आर्थिक तंगी दूर होती है और अन्न से घर भरा रहता है।
लाल चीटियां- अगर घर में लाल चीटियां नजर आ रही हैं तो ये अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि भविष्य में परेशानियां, विवाद और धन खर्च हो सकता है।
अंडे ले जाती लाल चीटियां- अगर लाल चीटियां मुंह में अंडा लेकर घर में नजर आएं तो यह संकेत शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपके घर में कुछ कार्य प्रगति पर है।