Hindi News

indianarrative

एक साथ दस ‘कोहली’ को देख चकराया फैंस का दिमाग, Zoom करके भी नहीं दिखे असली विराट

Courtesy Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक फोटो ने फैंस को दुविधा में डाल दिया है। इस फोटो में कोहली समेत 10 लोग ग्रे सूट पहनकर बैठे हैं। इन सभी का चेहरा विराट से मिलता-जुलता है। ये तस्वीर विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की और इन दस में से विषम ढूंढने को कहा है। फैंस भी इस फोटो को देखकर कन्फ्यूजन में पड़ गए। आपको बता दें कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले 3 मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मैच में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने दूसरे टी20 के बाद कोहली सहित विकेटीपर ऋषभ पंत को बायो बबल से रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं पास वालों के लिए भारतीय डाक विभाग में निकली वैकेंसी, 63200 रू मिलेगी हर महीने सैलरी, देखें डिटेल्स 

विराट ने दूसरे टी20 में अर्धशतकीय पारी खेल आलोचकों को करारा जवाब देने की कोशिश की। इस पारी को छोड़ दें तो विराट के लिए मौजूदा सीरीज कुछ खास नहीं रहा। वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में 26 रन ही बना सके, जबकि पहले टी20 में विराट 17 रन बनाकर आउट हुए थे। श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी विराट नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से आराम दिया है। टी20 के बाद भारत और श्रीलंका की टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।

यह भी पढ़ें- IND v WI: ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 4 रन दूर विराट कोहली, बनेंगे T20I क्रिकेट के 'किंग', रोहित शर्मा भी हासिल करें ये खिताब 

टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: शनिवार और रविवार को धर्मशाला में आयोजित होगा। आपको बता दें कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। मोहाली में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में डे नाइट खेला जाएगा। बीसीसीआई ने शनिवार को रोहित शर्मा को टेस्ट का नया कप्तान नियुक्त किया। रोहित तीनों फॉर्मेट में टीम की अगुवाई करेंगे।