विवाह उपाए (Vivah Upay) को वंशवृद्धि का आधार माना गया है। विवाह में कहीं कुछ अड़चन हो रही है या फिर विवाह में विलम्ब हो रहा है तो समय रहते इसके उपाय कर लेना चाहिए नहीं तो आगे चलकर ढेरों परेशानियां बढ़ने लगती हैं। ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की हर एक समस्या का समाधान निहित है। शीघ्र विवाह के लिए भी इसमें उपाय बताए गए हैं, इनमें से कुछ यहां पर आपको बताए जा रहे हैं।
विवाह के उपाय
-शीघ्र विवाह के उपाय के तौर पर जातकों को शरीर पर पीले वस्त्र धारण करना चाहिए। प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करने से अविवाहित जातकों का शीघ्र विवाह होता है।
-वास्तु यंत्र की पूजा करें।
-यदि कोई वर किसी कन्या को विवाह के लिए देखने जा रहा है तो उनको गुड़ खाकर जाना चाहिए। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
-जल्दी विवाह के उपाय के तौर पर श्री गणेश की आराधना करनी चाहिए, उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएं। ऐसा करने से अविवाहित पुरुषों के विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं जबकि कन्याओं को गणपति महाराज को मालपुए का भोग लगाना चाहिए।
-शीघ्र विवाह के लिए पूजा स्थल पर नवग्रह यंत्र स्थापित कर पूजा करनी चाहिए।
-प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इससे शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं।
ये भी पढ़े: इस राशि के लोग बनते हैं सुपरहिट जोड़ी, हर कदम पर बनते हैं एक दूसरे का सहारा
-भोजन में केसर का सेवन करना चाहिए ऐसा करने से जल्दी विवाह की संभावनाएँ होती हैं।
अपने से बड़े लोगों का हमेशा सम्मान करें। ऐसा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
ओपल धारण करें।
-गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएँ तथा गुरु (बृहस्पति) के 108 नामों का उच्चारण करें। ऐसा करने से जातकों का विवाह शीघ्र होता है।
-जल में बड़ी इलायची डालकर उसे उबालें। फिर इस जल को स्नान के पानी में मिलाएँ। इसके बाद इस पानी से स्नान करें। इस उपाय से शुक्र के दोषों का निवारण होता है।
गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करें।