Hindi News

indianarrative

Vivo ने लॉन्च किया अपना धांसू 5G Smartphone, इतने सस्ते में नहीं मिलेंगे ऐसे दमदार Features

Vivo ने लॉन्च किया सस्ता Smartphone

वीवो (Vivo) की इस वक्त भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध है। कंपनी ने शुक्रवार को ग्लोबली अपने नए 5जी स्मार्टफोन Y21 (Vivo Y21)  को लॉन्च कर दिया है। यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन की बैटरी तो दमदार है ही साथ ही आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे। फोन का कैमरा धांसू है और सबसे खास बात इसकी कीमत है, जो बहुत ज्यादे नहीं रखी गई है।

Vivo Y21 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है इसके साथ ही 1 टीबी तक एक्सपैंडेबल है। यह एक्सटेंडेड रैम 2.0 भी ऑफर करता है, जो 1जीबी तक इनैक्टिव रोम लेस है। 4 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट भी जल्द ही उपलब्ध होगा। वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी डायरेक्टर निपुण मार्या ने कहा कि, अपने ट्रेंडी डिजाइन और लेटेस्ट के साथ Vivo Y21 हमारे वाई सीरीज (Vivo Y Series) पोर्टफोलियो को आगे लेकर जाएगा। Y21 के लॉन्च के साथ, यह सेगमेंट में सबसे पतला 5000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन बन गया है।

फीचर्स

इस फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस हेलो फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इन-सेल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो, इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सुपर मैक्रो कैमरा है। एक शादनदार फोटोग्राफी के लिए कैमरा पर्सनलाइज्ड पोट्र्रेट मोड, सुपर एचडीआर, फेस ब्यूटी, फिल्टर्स और बोकेह सहित कई प्रकार के फीचर्स से लैस है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8MP का कैमरा मिलेगा। अब इस फोन के कीमत की बात करें तो इसके लिए कंपनी की ओर से 15,490 रुपए कीमत रखी गई है जो ऐसे स्मार्टफोन के लिए काफी सस्ती कीमत है। इतने कम पैसे में आप कई सारी सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं।