इस वक्त SUV का कारों की भी जमकर धूम है, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों को बीच SUV कारों को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी मचअवेटेड एसयूवी कार XUV700को भारतीय बाजार में उतारा था। अब इंडियन मार्केट में फॉक्सवैगन (Volkswagen) भी अपनी SUV का लॉ्च कर रही है, जो कई कारों की छुट्टी कर देगी।
फॉक्सवैगन की Taigun को आधिकारिक तौर पर 23सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग इस महीने की शुरूआत में ही ओपन कर दी गई थी। Taigun दो TSI पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल मोटर और 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट भी होगी। पुणे के पास चाकन में फॉक्सवैगन प्लांट में निर्मित होने के कारण, यह SUV जर्मन ब्रैंड की भारत 2.0रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए सपोर्ट, सनरूफ, 10-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, आठ-इंच ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसी सुविधाओं के ग्रहकों के बीच धूम मचाने के लिए तैयार है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि, मल्टी सिटी एक्सक्लूसिव प्रीव्यू के तौर पर हम अपने ग्राहकों को नई Taigun का अनुभव देना चाहते हैं।
इस वक्त भारत में कई दिग्गज कंपनियां अपनी एसयूवी कारें लॉन्च कर चुकी हैं जिनकी मार्केट में जबरदस्त धूम है, फॉक्सवैगन की Taigun का हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर प्लस जैसे कारों से सिधी टक्कर होगी। इसके कीमत को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।