Hindi News

indianarrative

इंडिया की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी Volkswagen की यह दमदार SUV कार, बुकिंग शुरू- देखिए कितनी है कीमत

इंडिया में Mahindra और Hyundai को टक्कर देने आ रही है यह SUV कार

इस वक्त SUV का कारों की भी जमकर धूम है, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों को बीच SUV कारों को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी मचअवेटेड एसयूवी कार XUV700 को भारतीय बाजार में उतारा था। अब इंडियन मार्केट में एक और कार धूम मचाने आ रही है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जर्मन दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन कि (Volkswagen) जी हां, फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी आने वाली अगली ताइगुन एसयूवी के लिए प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ऑटोमेकर महाराष्ट्र में पुणे के पास अपने चाकन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ताइगुन एसयूवी का निर्माण कर रहा है। इसकी डिलीवरी इस साल सितंबर में शुरू हो जाएगी इसकी बुकिंग VW डीलरशिप और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है।

फॉक्सवैगन का दावा है कि ताइगुन एसयूवी को ब्रैंड की दूसरी एसयूवी के अनुरूप विकसित किया गया है। कार के बाहरी हिस्सा में शार्प लुक मिलेगा। केबिन के अंदर भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह दो TSI पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी।

गुरप्रताप बोपाराय, प्रबंध निदेशक, स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि, ताइगुन ने 95% तक के लोकलाइजेशन लेवल को प्राप्त करते हुए जर्मन इंजीनियरिंग कौशल को बरकरार रखा है। ताइगुन को समझदार भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह तेजी से बढ़ते मिड साइज के एसयूवी सेगमेंट में एक कॉम्पिटिटिव प्रोडक्ट की पेशकश होगी। इसके कीमत को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है।