Hindi News

indianarrative

Wednesday Remedies: बुधवार को साबुत मूंग का करें ये टोटका, जल्दी ही उतरेगा कर्ज, किन्नर को दान देने से बनेंगे अमीर, देखें उपाय

COURTESY- GOOGLE

आज बुधवार का दिन है और बुधवार के स्वामी भगवान श्रीगणेश को माना जाता है। इस दिन गणपति की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की विधि-पूर्वक पूजा करने से कारोबार में मुनाफा होता है और व्यक्ति तरक्की के ओर निकल पड़ता है। इसके अलावा, भगवान गणेश की पूजा करने से किसी भी तरह के कुंडली दोष से मुक्ति मिल सकती है। बुधवार के दिन कुछ उपाय करने से बुध की स्थिति मजबूत होने लगती है, जो शुभ मानी जाती है। चलिए आपको बताते है ये उपाय, जिनसे आप सभी दोषों से मुक्त और धनवान हो सकते है।

बुधवार के दिन भगवान गणेश का अथर्वशीर्ष का पाठ करें। उन्हें मोदक या लड्डुओं का भोग लगाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी का विधि विधान से पूजन करें। उन्हें गुलाब की माला चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं। हर बुधवार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बुध की स्थिति में सुधार आने लगेगा।

अगर कर्ज चढ़ा है और आप उसे उतार नहीं पा रहे हैं तो बुधवार के दिन सवा पाव साबुत मूंग लाकर उबालें। इसके बाद उसमें घी और चीनी मिलाकर एक गाय को खिलाएं. ऐसा लगातार 5 या 7 बुधवार तक करें।

बुधवार के दिन भगवान गणेश को 21 या 42 जावित्री अर्पित करें। इससे परिवार में जल्द ही आर्थिक संकट दूर होने लगेगा।

किसी मंदिर में जाकर भगवान गणेश को दूर्वा और लड्डू चढ़ाएं और माता लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं। ऐसा लगातार 11 या 21 बुधवार तक करें।

बुधवार के दिन किसी किन्नर को कुछ धन दान करें और उनसे कुछ पैसे आशीर्वाद के रूप में ले लें। इन पैसों को पूजा वाले स्थान पर रखकर धूप-दीप दिखाएं। इसके बाद एक हरे कपड़े में लपेटकर इसे उस स्थान पर रख दें, जहां धन रखा जाता है। कुछ ही दिनों में आपको घर में बरकत दिखने लगेगी।

बुधवार के दिन सूरज उगने से पहले 5 मुट्ठी मूंग लेकर अपने उपर से सात बार वारें। इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना कहें और इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इससे आर्थिक हालात कुछ ही दिनों में सुधरने लगेंगे।