Hindi News

indianarrative

WhatsApp बना साइबर ठगो का नया ठिकाना, अकाउंट हैक कर यूजर्स को कर रहे कंगाल

photo courtesy Google

अगर आप मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर है, तो जरा सावधान रहे, क्योंकि अब साइबर ठगो का नया ठिकाना वॉट्सऐप बनता जा रहा है। यहां साइबर ठग बेहद आसानी से यूजर्स को अपना निशाना बना रहे है और उनके सेविंग्स पर हाथ सैफ कर रहे है। अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है, तो बड़ी ही सोच-समझकर रिप्लाई देना। क्योंकि कोई साइबर ठग आपके परिचित होने का दावा कर आपको अपने झांसे में ले सकता है। ऐसे में ज्यादा अलर्ट रहने की जरुरत है। आज हम आपको बताते है कि वॉट्सऐप का ये स्कैम कैसे लोगों को परेशानी में डाल रहा है ?

सबसे पहले आपको वॉट्सऐप पर आपके किसी परिचित के नाम से मैसेज भेजा जाएगा और मदद की मांग की जाएगी। मैसेज का एक ऐसा फॉर्मेट बनाया जाता है जो कि आपको देखने पर ऐसा लगेगा कि सामने वाला सचमुच ही परेशान है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस दौरान जालसाज आपको बातों में रखेंगे और ओटीपी भेज देंगे। फिर आपसे कहा जाएगा कि ओटीपी आपके मोबाइल पर गलती से चला गया है और आप उसके वह बता दें।

इसके बाद धोखेबाजी का खेल शुरू होगा और वॉट्सऐप के ये क्रिमनल आपका अकाउंट हैक कर लेंगे। साइबर क्रिमनल को ओटीपी बताते ही यूजर्स का अकाउंट हैक हो जाएगा। फिर उसका इस्तेमाल हैकर्स अपनी जरूरत के हिसाब से करेंगे। ऐसे में आपके वॉट्सऐप अकाउंट का गलत इस्तेमाल होगा और आप कुछ न कर सकेंगे। अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हुआ है तो आपको तुरंत ही अपना वॉट्सऐप रिसेट करना है। इसके बाद आपको वॉट्सऐप में दोबारा पहले जैसे ही लॉगिन करना पड़ेगा। आपके अकाउंट पर ओटीपी आएगा और अपराधी द्वारा हैक किया हुआ अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा।

यह सब आपको जल्द से जल्द करना। सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि वॉट्सऐप बिना आपकी अनुमति कोई भी ओटीपी नहीं भेजता है। अगर ऐसा कोई भी ओटीपी आता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। वॉट्सऐप पर जालसाज आपके करीबी बनकर ही आपसे लूट कर सकते हैं। अगर आपसे कोई भी करीबी बनकर मदद मांग रहा है तो सबसे पहले उसे कॉल कीजिए और किसी ओटीपी की जानकारी नहीं दीजिए। इसके अलावा आपको सेफ्टी को बढ़ाने के लिए वॉट्सऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन विकल्प भी ऑन करना चाहिए।