Hindi News

indianarrative

WhatsApp ने निकाला OTP Scam का तोड़, यूजर्स को Hackers से बचाने के लिए ला रहा नया फीचर

photo courtesy Google

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स को अब नया फीचर मिलने वाला है। दरअसल, व्हाट्सएप एक नए फ्लैश कॉल फीचर (Flash Call feature) पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को तुरंत अकाउंट लॉगिन करने में मदद करेगा। वर्तमान समय में व्हाट्सएप पर लॉगिन करने के लिए फोन पर 6-डिजिट का एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाता है। रिपोर्ट की मानें तो नए तरीके में वेरिफिकेशन के लिए व्हाट्सएप एक फ्लैश कॉल करेगा। यानी अब ओटीपी की जरुरी वनहीम होगी।

यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेस में है। हाल ही में व्हाट्सएप ओटीपी स्कैम का मामला सामने आया था, जिसमें हैकर्स व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करके बैकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इससे बचने के लिए फ्लैश कॉल फीचर लेकर आ रहा है। ये फीचर आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। जानकारी के मुताबिक, ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन मेथड से व्हाट्सएप पर लॉग इन करते समय ओटीपी की जगह फ्लैश कॉल्स के जरिये अकाउंट अपने आप वेरिफाई हो जाएगा।

व्हाट्सएप इस प्रोसेस के दौरान आपके फोन के लॉग इन तक पहुंचने के लिए, कॉल्स करने और उनको मैनेज करने के लिए आपसे परमिशन लेगा। वो आपके मोबाइल नंबर पर कॉल करेगा और फिर वेरीफाई करेगा कि आपके फोन के लॉग में मौजूद लास्ट नंबर उस नंबर के बराबर है, जो आपको छह डिजिट कोड देता है। रिपोर्ट के अनुसार, हर बार नंबर अलग-अलग होगा। कॉल हिस्ट्री का उपयोग व्हाट्सऐप अन्य किसी उद्देश्स के लिए नहीं करेगा।  यह फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है।

आईफोन यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि एप्पल कॉल हिस्ट्री तक पहुंचने के लिए कोई पब्लिक एआईपी नहीं देती है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि फ्लैश कॉल एक ऑप्शनल फीचर है। यूजर वर्तमान में वेरिफिकेशन के लिए उपयोग हो रहे प्रोसेस का उपयोग कर भी लॉग इन कर पाएंगे। इसके अलावा भी कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए-नए फीचर्स ला रही है।