व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स लेकर आया है। इन लेटेस्ट फीचर्स से चैटिंग एक्सपीरियंस बिल्कुल बदल गई है। इसे और भी मजेदार बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे। जिसमें आप सेंडर को बिना पता चले उसके मैसेज पढ़ सकते है। अपने चैट्स को पिन कर सकते है। नोटिफिकेशन को हाइड कर सकते है। यही नहीं, आप ग्राफिक्स और फोटो को भी एडिट तक सकते है। चलिए आपको बताते है कि ये शानदार ट्रिक्स-
व्हाट्सएप पर बना सकते हैं GIF- इसके लिए आप फोन में सेव किए गए किसी वीडियो का चयन करें और फिर सेंड बटन पर क्लिक करें। सेंड बटन पर क्लिक करते ही आपको वीडियो एडिटिंग की स्क्रीन शो होगा। यहां आपको वीडियो की लंबाई को 6 सेकेंड या उससे कम तक एडजस्ट करके उसे GIF कर भेज सकते हैं।
व्हाट्सएप इमेज को करें एडिट- व्हाट्सएप के अंदर इमेज को एडिट करने की भी सुविधा है। इसमें स्टिकर और इमोजी ऐड कर सकते हैं। साथ ही कलर टेक्स्ट और डूडलिंग जैसे एडिटिंग टूल्स भी दिए गए हैं।
हाइड करें व्हाट्सएप वेब नोटिफिकेशन- इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर वहां व्हाट्सएप सर्च करना है, जहां आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। उसे सिलेक्ट करें। फिर नीचे स्क्रॉल कर अदर नोटिफिकिशन्स सर्च करें। अब आप इसे बंद कर सकते हैं।
सेंडर को बिना पता चले रीड करें मैसेज- इसके लिए आप पहले अपने फोन का Airplane Mode ऑन कर दें और फिर उस चैट को ओपन करके रीड करें। इसके बाद Airplane Mode ऑफ कर दें। इससे सेंडर को पता ही नहीं चलेगा कि आपने मैसेज रीड कर लिया है।
पिन करें व्हाट्सएप चैट- आप व्हाट्सएप चैट को पिन कर सकते हैं, ताकि जरूरी चैट को ढूंढने में परेशानी न हो। इसके लिए आप जिस व्यक्ति की चैट को पिन करना चाहते हैं उसे थोड़ी देर प्रेस करें। इसके बाद वहां आपको पिन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद वो चैट लिस्ट में सबसे ऊपर शो हो जाएगा।