Hindi News

indianarrative

Jhadu Ke Totke: पुरानी झाड़ू फेंकते समय सिर्फ एक बार अपना लें ये टोटके, रातों रात बदल जाएगी किस्मत

Jhadu Ke Totke

घर की सफाई के लिए झाड़ू का उपयोग किया जाता है। बताया जाता है कि  झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए जो व्यक्ति झाड़ू का अपमान करता है, उसके घर में दरिद्रता आती है। ऐसे में आपको बता दें, घर में झाड़ू को रखने से लेकर, झाड़ू लगाने का सही समय और पुरानी झाड़ू को कैसे फेंकने के कुछ नियम हैं, जिनको ध्यान में रखना जरूरी होता है, ताकि माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे। यहां आज हम आपको बता रहे हैं कि पुरानी झाड़ू को फेंकते समय किन बातों का ध्यान रखें ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। आइए जानें कि पुरानी झाड़ू को फेंकने के पहले आपको कौन से टोटके करने चाहिए।

इस तरीके से फेंके पुरानी झाड़ू

-घर की पुरानी झाड़ू को शनिवार, अमावस्या, होलिका दहन या ग्रहण के बाद फेंके।

-शनिवार या अमावस्या के दिन को भी आप झाड़ू फेंक सकते हैं। यह दिन झाड़ू फेंकने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

-अगर आप पुरानी झाड़ू को किसी और दिन हटाते हैं तो घर में दरिद्रता का वास होता है।

-झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह फेंके,जहां कोई अन्य व्यक्ति उसके ऊपर पैर ना रख सके, क्योंकि शास्त्रों में झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है।

-पुरानी झाड़ू को नाले में या किसी पेड़ के पास भूलकर भी न फेंकें। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी झाड़ू को जलाना भी नहीं चाहिए और ना ही इधर-उधर फेंके।

-पुरानी झाड़ू को छिपाकर रखें और उचित दिन सबसे छिपाकर इसे घर से बाहर फेंके। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।

-पुरानी झाड़ू कभी भी एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार के दिन ना फेंके। ऐसा माना जाता है कि गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है और इस दिन झाड़ू फेंकने से लक्ष्मी जी  नाराज हो जाती हैं।