Hindi News

indianarrative

Redmi का आया दमदार बैटरी के साथ 50MP वाला यह धांसू Smartphone, कीमत भी ज्यादे नहीं

Redmi के इस धांसू Smartphone की फीचर्स का हुआ खुलासा

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां जब भी कोई फोन लॉन्च करती हैं तो उनका सबसे ज्यादा फोकस इंडियन मार्केट पर होता है, क्योंकि घनी आबादी वाले भारत में ही कई कंपनियों के आय निर्भर करते हैं। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर चुकी हैं और कई फोन लाइनअप में हैं। अब Xiaomi ने अपना रेडमी 10 स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। आईए जानते हैं इसमें आपको क्या-क्या मिलेगा और कितनी होगी इसकी कीमत।

रेडमी 10 (Redmi 10) में एक नया चिपसेट और जबरदस्त कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले सनलाइट डिस्प्ले और रीडिंग मोड 3.0 फीचर्स के साथ भी आता है। फोन MediaTek Helio G88 पर काम करता है और यह तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। फोन में ग्राहकों को कई ऑप्शन मिलेंगे, इसमें 4जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी का ऑप्शन होगा।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 10 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB की कीमत 179 डॉलर्स, 199 डॉलर्स और 219 डॉलर्स है। इसमे तीन कल का कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू का विकल्प मिलेगा। बजट डिवाइस को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसके कुछ महीनों के भीतर यहां आने की संभावना है, हालांकि Xiaomi द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, अगर इंडिया में यह फोना आता है तो इसकी कीमत 10,000 रुपए के आसपास होने की संभावना है।

बता दें कि भारत में अगर ये फोन लॉन्च होता है तो इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास होने की संभावना है. बजट डिवाइस माइक्रोमैक्स इन नोट 1, सैमसंग गैलेक्सी M02s और Redmi की अपनी नोट 9 सीरीज जैसे फोन के साथ टक्कर लेगा।