Hindi News

indianarrative

आ गया Yamaha का सस्ता स्कूटर, कम कीमत के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

आ गया Yamaha का सस्ता स्कूटर

देश में यामाहा की एक से बढ़कर एक बाइकें हैं, स्पोर्ट बाइक से लेकर स्कूटर तक यामाहा ग्राहकों के लिए पेश करती है। यामाहा मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई फैसिनो हाइब्रिड (Fascino 125Hybrid) लॉन्च किया है। जिसकी कीमत बाकी स्कूटरों से काफी सस्ता बताया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें ग्राहकों को कई शानदार फिचर्स भी मिलने वाले हैं।

नई फैसिनो हाइब्रिड ड्रम ब्रेक वेरिएंट 2 हजार रुपए सस्ता है, वहीं डिस्क ब्रेक ट्रिम के लिए अब एक हजार रुपए ज्यादा चुकाने पड़ते हैं। कंपनी का कहना है कि नया मॉडल जुलाई के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा। नई यामाहा फैसिनो 125 हाईब्रीड में अतिरिक्त फंक्शनेलिटी के साथ एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम मिलने वाला है। इसके तहत, SMG एक इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में काम करता है, जब एक स्टॉप से ​​सवार गाड़ी को स्टार्ट कर पावर असिस्ट देता है। यह चढ़ाई के दौरान स्टार्ट-आउट के दौरान फायदेमंद होता है।

 

देखिए इसके फीचर्स

 

नए मॉडल में, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 8hp की पावर और 10.3Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावां इसमें पिछले मॉडल के 9.7Nm की तुलना में थोड़ा बेहतर टॉर्क प्रदान करता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिस्क ब्रेक वर्जन विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

कीमत

नई मॉडल फैसिनो के बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70 हजार दिल्ली एक्स शोरूम है और डिस्क ब्रेक ट्रिम की कीमत 76,530 रुपये है। ग्राहकों को फैसिनो हाइब्रिड के डिस्क ब्रेक वर्जन में ब्लूटूथ इनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप और ऑल-एलईडी हेडलैंप, DRLs, LEDटेल लैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।