ऑटो बाजार में स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही हैं। लोग ऐसे स्कूटर्स की तलाश में रहते हैं, जो कम कीमत के साथ लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज देती हो। अगर आप भी ऐसा ही स्कूटर के इंतजार में हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यमाहा कंपनी ने अपने ग्राहको के लिए स्कूटर्स पर भारी छूट के साथ ही आकर्षक फाइनेंस सुविधा भी लेकर आई हैं। जिसके तहत आप सिर्फ महज 999 रुपये के डाउनपेमेंट पर स्कूटर को फाइनेंस करवा सकते हैं। ये स्कीम तमिलनाडु राज्य को छोड़कर पूरे भारत में लागू है। यहां आपको बता दें कि, कंपनी की ये स्कीम सिर्फ 31 अगस्त तक ही वैध है।
Yamaha Fascino 125- ये देश की पहली माइल्ड हाइब्रिड स्कूटर है। कंपनी ने इसे फ्यूल इंजेक्टेड हाइब्रिड तकनीक के साथ हाल ही में बाजार में उतारा है। ये स्कूटर 8.2PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये स्कूटर ड्रम और डिस्क दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने LED हेडलैंप, टेल लैंप के साथ ग्रैब हैंडल्स भी दिए गए हैं। फ्रंट में 12 इंच और पिछले हिस्से में 10 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। इसका माइलेज 68.75 kmpl हैं। कीमत की बात करें तो एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार 70,000 रुपये से 76,530 रुपये के बीच हैं।
Yamaha Ray ZR 125- यामहा का ये स्कूटर 66Kmpl माइलेज देता हैं। इसमें दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिसमें जेडआर और स्ट्रीट रैली शामिल है। इसमें 125cc की क्षमता का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड ब्लू कोर इंजन है, जो कि 8.2 PS की पावर और 9.7 N.m का टॉर्क जेनरेट करता है। स्टॉप-स्टार्ट फीचर और इनबिल्ट साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच भी दिया गया है। इसमें यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (यूबीएस) के साथ रियर ड्रम ब्रेक के साथ वैकल्पिक फ्रंट ड्रम और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार 73,330 रुपये से 77,330 रुपये रुपये के बीच हैं।