Hindi News

indianarrative

योगी सरकार दे रही 20 हजार महिलाओं को रोजगार, बिजली विभाग में होगी भर्ती, अच्छा काम करने पर मिलेगा बोनस

photo courtesy Google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार 20 हजार महिलाओं को रोजगार देने जा रही है। दरअसल, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 20 हजार महिलाओं को योगी सरकार बिजली विभाग में रोजगार का मौका देने जा रही है। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन समूह महिलाओं को बिलजी मीटर रीडिंग का काम देगी। इस कदम से राज्य भर में समय पर बिजली बिल जमा करने की संख्या बढ़ेगी। ग्रामीण इलाकों में बिजली मीटर की रीडिंग का काम करने वाली एजेंसी का कांट्रेक्ट दो महीने बाद खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद नई एजेंसी का चयन किया जाएगा।

इन एजेंसियों के सामने शर्त रखी जाएगी कि गांव-देहात के इलाकों में मीटर रीडिंग के लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को काम पर रखा जाए। इसको लेकर पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि इस योजना से ग्रामीण इलाकों में समय से रीडिंग होने पर बिजली बिल जमा होने का ग्राफ बढ़ेगा। साथ ही हर गांव में उपभोक्ताओं को उनका बिल देने के लिए एजेंसी को मीटर रीडर भी मिल जाएगा। आपको बता दें कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 8830 महिलाओं का पावर कारपोरेशन के पोर्टल पर एजेंट के रूप में रजिस्ट्रेशन है।

इनमें से फिलहाल 2930 महिलाएं ग्रामीण इलाकों में बिजली बिल वसूले का काम कर रही है। वहीं अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल वसूली और मीटर रीडिंग से करीब 20 हजार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी है। महिलाओं को बिजली बिल वसूली और मीटर रीडिंग दोनों के एवज में कमीशन दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत काम का बंटवारा इस प्रकार से होगा कि प्रत्येक महिला को महीने में कम से कम छह हजार रुपये की आमदनी मिले।