Hindi News

indianarrative

Delhi से Mumbai जाने वालों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, सिर्फ 1 घंटे 22 मिनट में तय होगा सफर

सिर्फ 1 घंटे 22 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मुंबई

आने वाले दिनों में ऐसी टेक्नोलॉजी आने वाली है जिसकी वजह से लंबी-लंबी दूरी के सफर को आसानी से तय किया जा सकेगा। दिल्ली से मुंबई काफ सिर्फ 1 घंटा 22 मिनट में तय किया जा सकेगा। यह कोई सपना नहीं बल्कि सच है। दरअसल, वर्जिन ग्रुप का हाइपरलूप 2014 से विकास और परीक्षण के दौर से गुजर रहा है। इस टेक्नोलॉजी के सफल होने पर दुनिया भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बड़ा बदलाव आ सकता है।

वर्जिन हाइपरलूप ने अपनी महत्वकांक्षी परियोजना की व्याख्या करते हुए एक नया कॉन्सेप्ट वीडियो जारी किया है जो यात्रियों को 1000 किमी प्रति घंटे की गति से यात्रा करा सकेगी। अमेरिकी परिवहन प्रौद्योगिकी कंपनी ने इसे बड़े पैमाने पर परिवहन का एक नया रूप करार दिया है जिससे यात्री चंद मिनटों में एक शहर से दूसरे शहर में ट्रैवल कर सकता है।

हायपरलूप की वेबसाइट पर रूट एस्टिमेटर के अनुसार, दिल्ली से मुंबई की लगभग 1,153 किलोमीटर की दूसरी को इससे केवल 1 घंटा 22 मिनट में पूरा किया जा सकता है। इसके साथ पर्यावरण को लेकर भी कंपनी ज्यादा ध्यान दे रही है। इसकी टेक्नोलॉजी ऐसी है जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। वर्जिन हायपरलूप सिस्टम एयरलॉक्स का इस्तेमाल करता है जिससे इसमें सुरक्षा अधिक रहती है। इमरजेंसी की स्थिति में पैसेंजर के बाहर निकलने के लिए ट्यूब में प्रत्येक 75 मीटर पर इमरजेंसी एग्जिट होगा। पर्यावरण के लिहाज से भी यह टेक्नोलॉजी अच्छी है और इससे बहुत कम पॉल्यूशन होता है।

दरअसल, हायपरलूप पॉड्स ट्यूब में ट्रैवल करता है जो वैक्यूम बनाती है। ये पॉड्स स्पीड को बढ़ाने के लिए मैग्नेटिक लेविटेशन और प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करते हैं। ट्रेन की तरह ही ये पॉड्स एक साथ ट्रैवल कर सकते हैं लेकिन इनके आपस में जुड़े नहीं होने के कारण ये अलग-अलग लोकेशंस पर जा सकते हैं।

बताते चलें कि, महाराष्ट्र में जब भाजपा की सरकार थी तो इसे पास कर दिया गया था लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बदलते ही इस परियोजना पर उद्धव ठाकरे सरकार ने पास करने से मना कर दिया था जिसके बाद से यह लंबित पड़ा हुआ है।