Hindi News

indianarrative

बिना Home Loan के खरीदना है घर तो, यहां करें Booking, इतने सस्ते में मिल रहे फ्लैट और दुकान- चेक करें डिटेल्स

इन शहरों में सस्ते फ्लैट, दुकान और प्रॉपर्टी की लगने वाली है बोली

अगर आप अबतक घर या कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीद पाए हैं और इसकी प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके सपने साकार होने वाले हैं। घर खरीदना लोगों का सपना होता है और इसके लिए पाई पाई जोड़कर पैसा इकट्ठा करते हैं ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सस्ता घर कहां मिलेगा और इसे आप कैसे खरीद सकते हैं। दरअसल, एयर इंडिया (Air India) एक बार फिर से अपनी कुछ अचल संपत्ति की बिक्री करने जा रहा है। ऐसे में आप यहां पर सस्ते दाम पर प्रॉपर्टी को खरीद सकते हैं।

कर्ज में डूबी एयर इंडिया (Air India) अपनी कुछ अचल संपत्ति की बिक्री करने जा रहा है। इनमें से कुछ संपत्तियों के आरक्षित मूल्य को कम करके उन्हें नीलामी में दोबारा शामिल किया जाएगा। इसके जरिए कंपनी अपना घाटा पूरा करने की कोशिश करेगी। तो वहीं कंपनी की इस पेशकश से दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मकान का सपना देखने वालों का ख्वाब पूरा हो सकता है। आप सस्ते में आलीशन फ्लैट्स खरीद सकते हैं। इसके लिए 8 और 9 जुलाई को ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।

13.3 लाख में खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी

एयर इंडिया देश के 10 बड़े शहरों के रिहायशी इलाकों में स्थित अपनी प्रॉपर्टीज की नीलामी करेगा। इसके लिए कंपनी ई-बोली (Online auction) का आयोजन करेगी। एयर इंडिया ने इसके जरिए 250-300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, इन यूनिट्स की शुरुआती बोली 13.3 लाख रुपये से शुरू होगी।

इन शहरों में खरीद सकते हैं फ्लैट

एयर इंडिया द्वार जारी नोटिस के मुताबिक मुंबई में एक आवासीय प्लॉट और फ्लैट, नई दिल्ली में पांच फ्लैट, बंगलुरू में एक आवासीय प्लॉट और कोलकाता में चार फ्लैट है। इसके अलावा औरंगगाबाद में एक बुकिंग कार्यालय और स्टॉफ क्वॉर्टर, नासिक में 6 फ्लैट, नागपुर में बुकिंग ऑफिस, भुज में एयरलाइन का हाउस और एक आवासीय प्लॉट और तिरुवनंतपुरम में एक आवासीय प्लॉट और मंगलुरू में दो फ्लैट नीलामी के लिए उपलब्ध हैं।

देखिए कितना मिलेगा छूट?

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो चुनिंदा संपत्तियों, विशेष रूप से टियर 1 शहरों में फ्लैट खरीदने पर 10 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि, यहां आरक्षित मूल्य कम कर दिया गया है. नीलामी में शामिल किए जाने वाले प्रॉपर्टी में रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों शामिल होंगे।